जानिए कैसे प्रसन्न होंगे देवों के देव “महादेव”?
इस बार की महाशिवरात्रि शिव भक्तों के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण मानी जा रही है। महाशिवरात्रि सभी के लिए बहुत ही शुभकारी है लेकिन शास्त्रों के अनुसार कहा जा रहा है की इस बार की महाशिवरात्रि बेहद ही शुभ होने वाली है। सच्चे मन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी।
इस संसार में भगवान शिव ही “आदि पुरुष” हैं और माँ पार्वती “प्रकृति”। हमारा सृजन इन्हीं दो शक्तियों के मिलन का परिणाम है। जब कभी भी प्रेम और सामंजस की बात आती है तो स्त्री और पुरुष के लिए भगवान शिव और माँ पार्वती आदर्श है। भगवान शिव और मॉ पार्वती से जुड़ी हुई अनेक ऐसी कहानियां है जिससे लगता है कि वो ईश्वर होते हुए भी आम इसानों जैसा व्यवहार करते है। माँ पार्वती के महागौरी बनने की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए देवी ने कठोर तपस्या की थी। नव दुर्गाओं में से महागौरी माँ का आठवा स्वरुप हैं।
सुख और सौभाग्य प्रदान करेगा गौरी-शंकर पूजन:
देवों के देव “महादेव” का पूजन महाफलदायी तो होता ही हैं लेकिन शिवप्रिया “माँ गौरी” का पूजन भी तीनों लोकों का सौभाग्य प्रदान करता हैं। कहते हैं माँ गौरी सभी स्त्रियों की स्वामिनी हैं इसीलिए संसार में कामनाओं की पूर्ति के लिए जैसे की शीघ्र विवाह के लिए, अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए व अमंगलों के नाश के लिए गौरीशंकर पूजन सर्वश्रेठ माना गया हैं। जानिए क्या होतें है लाभ:
-
प्रेम संबंधो में प्रगाढता
-
तलाक संबंधित समस्याओं का समाधान
-
रुकी हुई शादियों की बाधा दूर
-
वैवाहिक जावन में मधुरता
-
जीवन के सारे मानसिक तनाव से राहत
इस महाशिवरात्रि करें अपने हर कष्टों को दूर, बुक करें गौरी-शंकर पूजा: CLICK HERE
विभिन्न परेशानियों के लिए ऐसे मिलेगा रुद्राभिषेक से लाभ:
महाशिवरात्रि में रुद्राभिषेक का महागौरी पूजन के सामान ही अत्यधिक महत्त्व हैं और उस पर अर्पित की जाने वाले चीजें अलग-अलग महत्व रखती हैं। जानिए क्या है महत्वता:
-
शिवलिंग पर जल चढ़ाने से स्वभाव शांत और स्नेहमय होता है।
-
शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से सौम्यता मिलती है।
-
दूध में चीनी (शक्कर) मिलाकर महादेव का अभिषेक करने से समृद्धि बढ़ती है और दरिद्रता खत्म होती है।
इस महाशिवरात्रि पाएं महादेव का आशीर्वाद, करवाएं रुद्राभिषेक पूजा: CLICK HERE
-
इत्र शिवलिंग पर इत्र लगाने से विचार पवित्र होते हैं।
-
शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता हैं।
-
घी अर्पित करने से हमारी शक्ति बढ़ती है।
-
शिवजी को चंदन चढ़ाने से व्यक्तित्व आकर्षक होता है और यश प्राप्ति होती है।
-
शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में मिठास आती है।